संतोष कुमार, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रमुख की रिपोर्ट:
*स्वच्छ भारत – स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन*
स्वच्छता मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है। व्यक्ति के स्वास्थ्य का सीधा संबंध उसके स्वच्छता से है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। अगर आप स्वस्थ रहते हैं तो आप दैनिक क्रियाकलाप अच्छी प्रकार से करते हैं। चित्त शांत और मन प्रसन्न रहता है। इसलिए कहा भी गया है कि *”स्वच्छता देवत्व के समीप है”* । उक्त बातें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा निर्देशित *स्वच्छ भारत – स्वच्छता पखवाड़ा* कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में छात्र- छात्राओं को स्वच्छता का शपथ दिलाते हुए प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कही। उन्होंने कहा कि इससे हम स्वयं, समाज एवं देश के विकास में भी अपना सहयोग कर सकते हैं।
छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों ने हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता हेतु परिवार, मोहल्ले एवं गांव के लोगों से सहायता लेने एवं स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम दिनांक 1 सितंबर से 15 सितंबर 2019 तक मनाई जानी है जिसके अंतर्गत पौधा रोपण, स्वच्छता अभियान, स्वच्छता जागरुकता दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, पत्र लेखन दिवस आदि में विद्यालय एवं समाज के लोगों को सहभागिता तथा हाथ धो कर काम करने एवं स्वच्छ रहने की बात कही गई।
इस कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य उज्जवल किशोर सिन्हा, कार्यक्रम प्रमुख डॉ नंदकिशोर मधुकर, सह प्रमुख छाया रानी, शिक्षक आशीष कुमार शिक्षिका पाणिनी मिश्रा के साथ समस्त शिक्षक उपस्थित थे।