StarBlueNews

2 वर्ष के अंदर पूर्ण होगा नई सुरंग का निर्माण कार्य

जमालपुर/पटना। वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के लिए जमालपुर पहुंचे रेल महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने कहा कि जमालपुर के निकट बरियाकोल सुरंग के समानांतर नए रेल सुरंग के निर्माण के लिए टेंडर पूरा होने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है। सुरंग निर्माण का कार्य जटिल होने की वजह से इसमें डेढ़ से 2 वर्ष तक का समय लगेगा। सतर्कतापूर्वक ब्लास्टिंग एवं कटिंग में सबसे अधिक समय लगता है। वहीं, भागलपुर-रांची भाया किऊल रांची एक्सप्रेस के दोबारा परिचालन शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर झरिया के समीप रेल सेवा बाधित हुई थी। फिलहाल इस रेलखंड पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद ही इस रेलखंड से किसी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकता है। एक्ट अप्रेंटिस कर्मियों के प्रकरण में उन्होंने स्पष्ट कहा कि रेलवे द्वारा अप्रेंटिस प्रशिक्षु को ग्रुप-डी बहाली में 20% आरक्षण के तहत उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। इससे अतिरिक्त उन्हें कुछ भी देना संभव नहीं है।

Exit mobile version