अपराधक्राइममुजफ्फरपुर

कटरा थाने की पुलिस से परेशान महिला ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार

पुलिस से परेशान महिला थाना परिसर में आत्मदाह करने का लिया निर्णय

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने की पुलिस से एक महिला काफी परेशान है। जिसके लेकर महिला ने मानवाधिकार से लेकर तिरहुत रेंज के आईजी के यहां न्याय की गुहार लगाई है। कटरा थाने की पुलिस से परेशान धुवौली की पुनीता देवी ने आईजी से कटरा थाने के खिलाफ शिकायत की है। कटरा थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए गए है।

 

पीड़ित महिला पुनीता देवी ने बताया फर्जी तरीके से हमारे परिवार के ऊपर ग्रामीण श्याम नंदन ठाकुर मुकदमा कर दिया है। जबकि हमारा परिवार कोई भी घर पर नहीं जाता है। पूर्व में भी दबंगता पूर्ण हमारे नाबालिक बेटे की जबरन शादी करवा दी गई थी। जिसके लेकर मैंने कोर्ट में परिवाद दायर किया परिवाद दायर करने के बाद केस में हमारी डिग्री भी हुई। जिसमें हमारा बेटा नाबालिक साबित हुआ। मुझे परेशान करने को लेकर आरोपी के द्वारा लगातार टॉर्चर किया जा रहा है। इंसान रास्तों में घेर कर मारपीट बदसलूकी की जाती है। जिसके लेकर मैं पिछले 2 सालों से काफी परेशान हूं। मैंने कई जगहों पर आवेदन दिया लेकिन उसके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मजबूरन बस कटरा थाना परिसर में ही हूं मुझे आत्मदाह करना परेगा। जिसका जिम्मेवार कटरा थाने की पुलिस होगी

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close