Uncategorized

सरकारी विद्यालयों में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी नहीं है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव-संजय चौहान

Post By Gaurav kumar mishra

संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर -चांदपूरा के बीच आईएसी स्कूल का उद्घाटन

मुंगेर

सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग रामपुर- चांदपुर के मध्य इंडियन अकैडमी कॉरीडोर स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि रणविजय सिंह चौहान ,पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय चौहान ,आर एस कॉलेज तारापुर के पूर्व प्राचार्य पुष्पेंद्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार भगत ,एनके सिंह एवं वेद आनंद झा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इसके पूर्व स्कूल के निदेशक संजीत कुमार द्वारा उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा खुशी एवं ट्विंकल द्वारा जैसे सूर्य की किरण स्वागत गान प्रस्तुत किया गया ।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संजय चौहान ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अभाव है यह विद्यालय भविष्य में इस इलाके के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वही निदेशक सजीत सिंह ने बताया कि इस विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिका दार्जिलिंग से आते हैं जिन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों की जानकारी है कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य भीम प्रधान एवं शिक्षिका दीपा सिंह ने किया।

गौरव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
Close