मुजफ्फरपुर

मुज़फ़्फ़रपुर में धुस लेते ASI चढा निगरानी के हत्थे,निगरानी DSP गोपाल पासवान के नेतृत्व में टीम ने किया ट्रैप ।

मुज़फ़्फ़रपुर में धुस लेते ASI चढा निगरानी के हत्थे,निगरानी DSP गोपाल पासवान के नेतृत्व में टीम ने किया ट्रैप ।

 

दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में दर्ज मामले सहित तीन मामलों में आरोपी को लाभ पहुचाने के लिए दस हजार रिश्वत लेते बरुराज थाना का ए एस आई रंगे हाथ गिरफ़्फ़तार

मुजफ्फरपुर –बरुराज थाना में दर्ज दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट और एस सी एस टी एक्ट के तीन अलग अलग मामलों में लाभ पहुचाने के लिए एक आरोपी से 10 हजार रुपये घुस लेते शुक्रवार को थाना के एएसआई मो जफर इमाम खान निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ गए। एएसआई थाना चौक के पास ही एक होटल में महमदा निवासी हरिश्चंद्र प्रसाद से रिश्वत ले रहे थे। गिरफ़्फ़तार ए एस आई के पास से रिश्वत के पैसे भी बरामद हुए हैं. गिरफ़्फ़तार जफर इमाम दरभंगा जिला के बिरौल थाना अंतर्गत आने वाले अहिलवारा गाँव के रहने वाले हैं. विगत एक वर्ष से वे बरुराज थाना में पदस्थापित थे. बरुराज थाना के ए एस आई को घुस लेते निगरानी द्वारा रंगे हाथ गिरफ़्फ़तार कर लिए जाने की खबर फैलते ही पुलिस महकमा में खलबली मच गई. निगरानी की टीम ने गिरफ़्फ़तार के एस आई को अपने साथ पटना ले गई है. निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डी एस पी गोपाल पासवान ने बताया कि महमदा निवासी हरिश्चंद्र प्रसाद ने गुरुवार को शिकायत की थी कि बरुराज थाना में पदस्थापित ए एस आई जफर इमाम खान थाने में दर्ज मामला 6/19, 18/19 और 17/19 में लाभ पहुचाने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं. 15 हजार पर बात पक्का हो गया है. 10 हजार पहले देना है जबकि 5 हजार काम होने के बाद. शिकायत के सत्यापन के बाद डी एस पी गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम में एस आई भीम सिंह, मिथिलेश जायसवाल, संजय चतुर्वेदी, नरेश मण्डल और पंकज कुमार को शामिल किया. छापेमारी दल दोपहर में बरुराज थाना चौक पहुच गई. टीम के साथ शिकायतकर्ता हरिश्चंद्र प्रसाद भी था. बताया जा रहा है कि निगरानी डेट में शामिल पदाधिकारी यत्र तत्र फैल गए. हरिश्चंद्र प्रसाद ने जफर इमाम को पैसे देने के लिए विजय कुमार साह के चाय की दुकान में बुलाया. चाय पीने के दौरान उसने 10 हजार रुपये ए एस आई जफर इमाम को दिया. सभी रुपये 2 हजार के नोट में था. पैसे लेने के बाद जफडर इमाम ने हरिश्चन्द्र प्रसाद को बरुराज थाना कांड संख्या 18/2019 और 6/2019 से डायरी में नाम हटाने और 17/2019 को सत्य साबित करने का आश्वाशन दिया. जफर इमाम ने अपने पेंट के पिछले पॉकेट में सभी पैसे रख लिये. बताया जा रहा है कि इसी दौरान निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा और उनके पैंट के पॉकेट से 2 हजार के पांच नोट बरामद किया. बरामद नोट को निगरानी की टीम ने जप्त कर लिया और जफर इमाम को गिरफ़्फ़तार कर लिया. टीम गिरफ़्फ़तार ए एस आई को लेकर पटना के लिए निकल गई.

बोले छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे डी एस पी गोपाल पासवान
बरुराज थाना में पदस्थापित ए एस आई जफर इमाम को महमदा निवासी हरिश्चंद्र प्रसाद से रिश्वत में 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ़्फ़तार किया गया है. उनके पैंट के पॉकेट से रिश्वत के दस हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर जफर इमाम को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close