राजस्थान
Trending

उत्तर प्रदेश के 18 जिलो के श्रमिक हुए रवाना

राजस्थान के पाली जिला से जुड़ी खबर एवं विज्ञापन के लिए जिला ब्यूरो ओमप्रकाश प्रजापत से सम्पर्क करें - 9982043225

पाली, 17 मई। (राजस्थान डेस्क से पाली जिला ब्यूरो ओमप्रकाश प्रजापत की रिपोर्ट)।। कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच राजस्थान में फंसे उत्तर प्रदेश के 18 जिलो के श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया।

O

जानकारी देते हुए जिला कलक्टर ने बताया कि यूपी के 18 जिलो के 1743 लोगों को सूचीबद्व किया गया था। जिसमें राजस्थान के पाली जिले के 1425, बाड़मेर के 113 एवं सिरोही के 205 प्रवासी मजदूरों ने सफर किया।
जिसमें आगरा, औरया, चंदौली, इटावा, फारूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, जोनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी, मणिपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी जिले के रहने वाले है।

बताया गया कि यह ट्रेन आगरा, कानपुर, प्रयागराज एवं वाराणासी रेलवे स्टेशन पर रूकेगी।

जनप्रतिनिधियों ने भी की प्रशंसा

राज्य सरकार की इस पहल को जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिले में फंसे इन श्रमिकों की घर वापसी हो रही है इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन के कार्य वास्तव में प्रशंसा योग्य है।
जनप्रतिनिधि विधायक ज्ञानचन्द पारख, समाजसेवी महावीरसिंह सुकरलाई, जीवराज बोराणा, प्रकाश सांखला, महेबुब टी, हकीम भाई सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
महावीर सिंह सुकरलाई की तरफ से यात्रियों के लिए पानी की बोतलों की व्यवस्था की गई। वही रोटी बैंक द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाएं गए।

रेलवे स्टेशन पर यह रहा नजारा –

पाली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आंखों में अपने घर जाने की खुशी दिखाई दी। कोई अपने मोबाइल से अपने परिवारजनों को पाली से रवानगी की सूचना देने में व्यस्त था तो कोई रास्तें में जरूरत के लिए खाने के भोजन पैकेट और पीने के लिए पानी की व्यवस्था में मग्न रहा।
यात्रियों ने प्रशासन की और से की गई व्यवस्थाओं के प्रति खुशी जाहिर कर धन्यवाद ज्ञापित किया। उतर प्रदेश जाने वाले प्रवासी व श्रमिक तथा उनके परिवार के सदस्यों ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की पहल को सराहनीय बताया।

अन्य राज्यों के लोगों का भी हो रहा है सर्वे –

जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि यू.पी. के और भी कई प्रवासी एवं श्रमिक अभी भी जिले में शेष रह चुके है। उनका पंजीयन करवाया जा रहा है।
सोमवार एक ट्रेन पश्चिमी बंगाल हावड़ा के लिए पाली रेलवे स्टेशन से प्रातः 10 बजे रवाना होगी एवं उत्तर प्रदेश के लखनाउ, फेजाबाद, गौरखपुर व मऊ के लिए 19 मई को प्रातः 11 बजे ट्रेन रवाना होगी।
जिनकी जाने की व्यवस्था सरकार के आदेशों के बाद कर दी जाएगी। इसी प्रकार बिहार या अन्य राज्यों के लोगों का चिन्हिकरण कर लिया गया है।
उनके जाने या रूकने का सर्वे करवाया जा रहा है फाईनल होते ही सरकार से मार्गदर्शन लेकर उनको भिजवाने की कार्यवाही की जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close