कोविड-19
Trending

जमालपुर और सहरसा के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

जमालपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जमालपुर से होकर 3 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएगी।

छठ पूजा के मौके पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 03241/03242 बांका-राजेंद्रनगर-बांका मेला स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस, 03235/03236 साहेबगंज-दानापुर-साहिबगंज मेला स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा 05509/05510 जमालपुर सहरसा जमालपुर मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक 03241 अप बांका-राजेंद्रनगर मेला स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक, जबकि 03242 राजेंद्रनगर-बांका मेला स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस 03235/03236 साहेबगंज-दानापुर-साहिबगंज मेला स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा 05509/05510 जमालपुर सहरसा जमालपुर मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 21 नवंबर से 30 नवंबर तक अपने निर्धारित समय पर चलेगी।

03241/03242 एवं 03235/03236 ट्रेनों का ठहराव तथा समय सारणी 13241/13242 एवं 13235/13236 के अनुसार ही रहेगी।

जबकि 05510 जमालपुर सहरसा मेला स्पेशल पैसेंजर दोपहर 12:30 बजे जमालपुर से खुलने के बाद मुंगेर, सब्दलपुर, उमेश नगर, खगड़िया, मानसी, बदला घाट, धमारा घाट, फुंगो हॉल्ट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, बाबा रघुनी हॉल्ट, सोनवर्षा, परमिनिया हॉल्ट होते हुए शाम 16:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

वहीं, 05509 सहरसा-जमालपुर मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:35 बजे सहरसा से खुलने के बाद 11:00 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

बताते चलें कि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन अवधि में इन सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। फिलहाल, छठ पूजा में कोविड-19 स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close