करियरजमालपुरबिहारमुंगेर
Trending

लुंग्गी डांस पर नौनिहालों ने जमकर लगाए ठुमके

जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। पोटेंशियल किड्स स्कूल नयागांव का तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह सदर बाजार स्थित निर्मल हेरिटेज के प्रेक्षागृह में धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता निदेशक मुकेश कुमार एवं संचालन शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, योगाचार्य स्वामी रंजन जी महाराज, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृत्युंजय राम सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग सशक्तिकरण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश वर्मा एवं युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आरंभ में सिया, तेजस्वी एवं आकृति किशोर ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। “मुझे क्या बेचेगा रुपैया” गीत पर एकल नृत्य के माध्यम से आकृति किशोर ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जयश्री, भाग्या, तानि, प्रियल, गौरी, रिद्धिमा सहित अन्य बाल कलाकार “पापा मेरे पापा” गीत पर प्रस्तुति के दौरान भावना से ओतप्रोत हो गए। “लूंगी डांस” एवं “आयो रे मारो ढोलना” गीत पर आधारित नौनिहालों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। योग गुरु स्वामी रंजन ने नौनिहालों सहित उनके अभिभावकों को योग के गुर सिखाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि यदि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि घातक बीमारियों से बचना है तो अपना अधिक से अधिक समय अपने बच्चों के साथ बिताएं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार ने बच्चों के अभिभावकों को एक सजग माता-पिता होने के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के दौरान अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीडीओ राजीव कुमार ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित प्रशाल में मौजूद अभिभावकों को भयमुक्त वातावरण में बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए शपथ दिलाया। मंच संचालन प्राचार्या पूजा पांडेय एवं सुभाष विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से की। मौके पर पायल, इप्शिता ऐनी, अभिभावक संतोष कुमार एवं राकेश कुमार मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close