जमालपुर। बीती रात चोरों ने काली पहाड़ स्थित महाभारत कालीन माता यमला काली मंदिर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और माता के गहनों समेत लाखों के सामान ले उड़े।
चोरी की घटना को लेकर नया रामनगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है।
गुरुवार सुबह माता यमला काली मंदिर के पुरोहित अमित मिश्रा ने बताया कि सुबह सवेरे जब वह काली पहाड़ी स्थित माता की मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो वहां मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था। मंदिर के अंदर प्रवेश करने के बाद उन्होंने देखा कि मंदिर में माता के गहनों समेत सभी अन्य कीमती वस्तुएं गायब थी।
उन्होंने आशंका जताई कि रात को चोरों ने माता यमला मंदिर के गेट का ताला तोड़कर माता काली की बेशकीमती गहनों के अलावा दान पेटी एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी कर ली है। माता के गर्भगृह का ताला नहीं टूटने की स्थिति में चोरों ने स्टील से बने गेट को ही तोड़ डाला।
उन्होंने आगे बताया कि इस बाबत डीआईजी मनु महाराज एसपी मनजीत सिंह ढिल्लों एवं नया रामनगर थाना के एसएचओ को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई। परंतु पुलिस के कोई पदाधिकारी देर शाम तक घटनास्थल पर जांच करने नहीं पहुंचे।
उधर, नया रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।