StarBlueNews

किशनगंज : जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सभी कार्यक्रम की समीक्षा की गई

स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने हेतु जिला स्वास्थ्य कार्य योजना का निर्माण हेतु आदेश – सिविल सर्जन

किशनगंज 11, नवंबर

जिले में स्वास्थ्य विभाग मरीजों को गुणवत्तापूर्ण तथा सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है स्वाथ्य विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ हीं नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, आशा, आदि हमेशा स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है । संक्रमण काल तथा विधानसभा चुनाव में भी सभी कर्मी ने अपना दायित्व बखूबी निभाया है इसके लिए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने मासिक समीक्षा बैठक मे आये हुए जिले सभी प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक , प्रखंड सामुदायिक समन्वयक को इस उत्कृष्ठ कार्य के लिए धन्यवाद दिया ।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सभी कार्यक्रम की समीक्षा की गई

मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन ने बारी बारी से मातृत्व स्वस्थ्य, शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण, किशोर -किशोरी कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, , टीबी नियत्रंण, अंधापन , गैर संचारी रोग , एएनसी जांच, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव
अस्पताल में प्रसव से जुड़ी सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है. विदित हो कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया जाता है जिसमें प्रसव पूर्व 4 हीमोग्लोबिन, बीपी जांच की जाती है, जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, डिलीवरी के दौरान व इसके तत्काल बाद जच्चा-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा के लिहाज से लक्ष्य प्रमाणीकरण खासा महत्वपूर्ण है. बच्चों के जन्म के समय विकलांगता का खतरा सबसे अधिक होता है. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लक्ष्य कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है. इसके तहत प्रसव कक्ष, मैटरनिटी ऑपरेशन थियेटर व प्रसूता के लिये बने विशेष देखभाल इकाई के गुणवत्ता में सुधार लाना है.

-स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने हेतु जिला स्वास्थ्य कार्य योजना का निर्माण हेतु आदेश

जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सुचारु रूप से क्रियान्वयन करने हेतु वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने सभी प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया जिसमे सातो प्रखंडों के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का सुझाव दिया गया है साथ ही प्रोग्राम इम्प्लीटशन प्लान पर भी बताया गया जिससे स्वास्थ्य सुविधा को ओर मजबूत किया जा सके । बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन, डॉ. कौशल किशोर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, जिला कार्यक्रम प्रबंन्धक डॉ. मुनाज़िम, जिला कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत कुमार, एपिडेमियोलॉजिस्ट रीना प्रवीण,यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ.अमित कुमार,केयर के प्रशुनजीत प्रमाणिक,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक, लेखापाल आदि उपस्थित रहे.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कोविड-19 के नियमों का पालन जरूरी बताया जिसमे निम्लिखित कार्य आवश्यक है :
– घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने
– अपने साथ अल्कोहलयुक्त हैंड सैनिटाइजर भी रख लें
– लोगों से दो गज की जरूरी दूरी बनाकर चलें और मिलें
– समय-समय पर साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धोएं
– बिना कारण भीड़-भाड़ न जुटने दें और न ही भीड़ में जाएं

Exit mobile version