StarBlueNews

जमालपुर के खिलाड़ी को विशाखापट्टनम के लिए किया रवाना

जमालपुर। मिजोरम स्टेट क्रिकेट टीम में जगह पक्की करने वाले जमालपुर के खिलाड़ी शिवम कुमार के विशाखापट्टनम के खिलाफ होने वाले मैच में किए जाने को लेकर अखिल भारतीय पान महासंघ की ओर से प्रसन्नता व्यक्त की गई।

मंगलवार को छोटी केशोपुर स्थित काली संख्या-3 के मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित कर पान महासंघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी आशिक पुर निवासी अश्वनी कुमार गुप्ता उर्फ शंकर तांती पुत्र शिवम कुमार को विशाखापट्टनम में होने वाले मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे महासंघ के नगर अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बुलबुल तांती ने कहा कि जमालपुर के पान समाज के एक युवा प्रतिभा ने मिजोरम की टीम में अपनी जगह बनाकर अपने समाज एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया है।

बैठक का संचालन कर रहे सचिव विरेंद्र कुमार उर्फ भुट्टो ने कहा कि शिवम जमालपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक यूथ आइकॉन हैं।

स्थानीय क्रिकेट स्कोर अमिताभ कुमार ने कहा कि शिवम कुमार के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है। परंतु गुजरात से स्कूली स्टेट टूर्नामेंट खेलकर लौटने के बावजूद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी उदासीन, पक्षपातपूर्ण व तानाशाही रवैया के कारण शिवम जिला टीम में स्थान पाने से वंचित रह गए।

एसोसिएशन द्वारा शिवम के प्रतिभा को देश के धरातल पर लाने को लेकर भी कोई प्रयास नहीं किया गया। परन्तु मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए भी पिता शंकर तांती ने अपने पुत्र के प्रतिभा को रुकने नहीं दिया।

पान महासंघ की ओर से समाज के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। मौके पर मुन्ना तांती, ओमप्रकाश तांती, सत्येंद्र तांती, गोविंद कुमार, चंद्रशेखर गुप्ता मौजूद थे।

Exit mobile version