StarBlueNews

जमालपुर के सर्वांगीण विकास के लिए युवा एवं व्यवसायियों का आह्वान

जमालपुर/धरहरा (मुंगेर)। राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धीरेंद्र मंडल की अगुवाई में राजद कार्यकर्ताओं ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धरहरा प्रखंड के अदलपुर, अमारी, सरधापुर, ओड़ाबगीचा, मोहनपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान राजद के धरहरा प्रखंड सचिव हिमांशु यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं युवा राजद के प्रदेश सचिव धीरेंद्र मंडल ने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए युवा एवं व्यवसायियों का आह्वान किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार आज विकास के पथ पर काफी पिछड़ चुका है। बिहार में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। व्यवसायियों एवं युवाओं को अपराधियों के द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। जिससे व्यवसायियों में असुरक्षा का माहौल है। बिहार का व्यवसायी वर्ग पूरी तरह से हताश और निराश है।

दूसरी तरफ बिहार में जिस प्रकार से युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है, इससे परेशान युवा राज्य से पलायन कर रहे हैं। उद्यमिता के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त युवा एवं कुशल कामगार बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं। बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। बिहार में पुनः बहार लाने के लिए उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए कल कारखाने लगाकर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करना है।

इसके अलावा बिहार के आम लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अधिकार दिलाना है।

मौके पर राजद प्रखंड कोषाध्यक्ष गंगा यादव, जमालपुर युवा राजद नगर अध्यक्ष राज गुप्ता, प्रधान महासचिव चंदन पासवान, अजय कुशवाहा, विवेक यादव, जवाहर पासवान, शंकर रजक, महेंद्र पंडित, उचित यादव, प्रिंस कुमार, अजीत, उमेश पासवान, आशीष यादव, कंपनी यादव, उमेश यादव मौजूद थे।

Exit mobile version