जमालपुर। आगामी 6 एवं 7 अप्रैल को तारापुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खैरा डोरांय गांव में आयोजित मुंगेर जिला संतमत सत्संग का 46 वां वार्षिक अधिवेशन को लेकर जिला संतमत सत्संग समिति के तत्वाधान में मंगलवार को जमालपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया गया। मुंगेर जिला संतमत सत्संग समिति के अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह के आह्वान पर जिला सचिव स्वामी गुरुदेव बाबा की अगुवाई में सत्संगी श्रद्धालुओं की टीम ने जनसंपर्क कर लोगों से संतमत सत्संग का वार्षिक जिला अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की। जिला सचिव गुरुदेव बाबा एवं राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि संतमत का दो दिवसीय वार्षिक जिला अधिवेशन में मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में संतमत के प्रधानाचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज के अलावा स्वामी वेदानंद जी महाराज, स्वामी योगानंद बाबा, स्वामी प्रेमानंद बाबा एवं अन्य वरिष्ठ साधु-संत मौजूद रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में संतमत सत्संग का घर घर प्रचार करने के उद्देश्य से इस बार जिला अधिवेशन के लिए आयोजन स्थल तारापुर का खैरा डोरांय पंचायत को चयनित किया गया है। जमालपुर सत्संगी श्रद्धालुओं का गढ़ रहा है। यहां के सहयोग के बिना कोई भी अधिवेशन सफल नहीं हो सकता है। इसलिए जमालपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान स्वामी दिनेशानंद बाबा, प्रभाकर बाबा, सीताराम वैद्य, सुभाष चौरसिया, अभिमन्यु चौरसिया, दयानंद सिंह, नंदलाल पासवान, राजेंद्र सिंह, अशर्फी तांती, शिवचरण साह, अजीत मंडल, चंद्रशेखर मंडल, देवनंदन मौजूद थे।