जमालपुर। शारदीय नवरात्र अंतर्गत जमालपुर शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों तथा पुलिस प्रशासन के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच दुर्गा पूजा समारोह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
जमालपुर शहर का दशहरा भव्य पूजा पंडालों आकर्षक प्रतिमा एवं विसर्जन के दौरान ट्रॉली पर लगे ज्वलंत मुद्दों पर आधारित झांकियों को लेकर चर्चित रहा है।
ईस्ट कॉलोनी बंगाली दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनाया गया भव्य पंडाल आकर्षक लाइटों से सुसज्जित पंडाल गेट शहर के विभिन्न पूजा समितियों में अपनी अलग विशिष्टता बनाए हुए था। एक ओर जहां स्टेडियम रोड में बनाए गए गेट को स्वर्ण महल का रूप दिया गया था, तो वहीं गोल्फ कोर्स रोड में बनाए गए गेट को एक भव्य चर्च का रूप दिया गया था। जबकि तीसरा गेट को एफिल टावर का रूप दिया गया था।
जमालपुर के अन्य दुर्गा प्रतिमा तथा काली प्रतिमा की साज-सज्जा एवं भव्य पंडाल भी काफी आकर्षक था।