तारापुर/मुंगेर/शंभूगंज/बांका/पटना।। मुंगेर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने बिहार में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों के लिए महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है।
वीडियो देखने के लिए 👇 यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की वापसी के बाद बिहार में 1990 का दौर वापस आ गया है। छपरा की घटना और अब पटना की घटना इसका स्पष्ट उदाहरण है। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।
शहीद जवान राहुल को दी श्रदांजलि
भाजपा नेता सम्राट चौधरी रामपुर में अमर शहीद जवान राहुल कुमार के पैतृक आवास पर पहुंच कर शहीद के परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने शहीद जवान राहुल के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भारतीय सेना के जांबाज जवान अमर शहीद राहुल कुमार अल्प समय के लिए ही इस दुनिया में आए थे। लेकिन इतने कम समय में ही वह अमिट छाप छोड़ गए।
खिलाड़ियों का किया हौसला अफजाई
मुंगेर जिला के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के उपरांत भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने बांका जिला के शंभूगंज प्रखंड के नरौन भागवतचक में आयोजित मां काली क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। मैच के आरंभ में उन्होंने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का परिचय लिया। मैच की समाप्ति पर उन्होंने विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने दोनों ही टीमों के शानदार प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हौसला अफजाई की।