StarBlueNews

सजधज कर तैयार हुआ संतमत सत्संग आश्रम नयागांव

एकदिवसीय अधिवेशन का होगा आयोजन

जमालपुर। मुंगेर जिला के प्राचीनतम आश्रमों में शामिल संतमत सत्संग आश्रम नयागांव के 62 वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर आश्रम समिति द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गुरुवार को स्थापना दिवस समारोह के मौके पर एक दिवसीय संतमत सत्संग अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि आश्रम स्थापना दिवस सह एकदिवसीय अधिवेशन की सफलता को लेकर आश्रम समिति के अध्यक्ष अर्जुन तांती एवं सचिव ओम प्रकाश गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में जमालपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रचार प्रसार किया गया। अध्यक्ष अर्जुन तांती ने कहा कि संतमत सत्संग के एकदिवसीय भव्य अधिवेशन में संतमत के प्रधान आचार्य पूज्यपाद स्वामी चतुरानंद जी महाराज के अलावा स्वामी प्रेमानंद बाबा एवं अन्य वरिष्ठ साधु महात्माओं का प्रवचन होगा। अधिवेशन के समापन में विशाल भंडारा का आयोजन होगा। सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नयागांव संतमत सत्संग आश्रम मुंगेर जिला का सबसे पुराना एवं केंद्रीय आश्रम है। इसकी स्थापना 28 मार्च 1957 को परम सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के आदेशानुसार किया गया था। तब से इस क्षेत्र में संतमत सत्संग का बहुत अधिक प्रचार प्रसार हुआ था। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 28 मार्च को नयागांव संतमत सत्संग आश्रम स्थापना दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाया जाता है।

Exit mobile version