StarBlueNews

हड़ताली डीलरों के समर्थन में सपा, मांगों को बताया जायज

अविलम्ब हड़ताल समाप्त कराए सरकार अन्यथा गरीबों को को करनी होगी भूखमरी का सामना - क्रांति

मुंगेर। एसबीएन संवाददाता।। 20 जुलाई से हड़ताल पर गए जन वितरण प्रणाली विक्रेता के हड़ताली डीलरों के समर्थन में समाजवादी पार्टी आगे आई है।

पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने एक बयान जारी कर डीलरों द्वारा की जा रही सभी मांगों को जायज बताते हुए कहा कि पार्टी करोना काल में पोस मशीन पर रोक लगाने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पीडीएस दुकानदारों के बीच कमीशन की 48.86 करोड़ रुपया भुगतान करने, एसएफसी द्वारा डीलरों को अनाज कम देने एवं डीलरों को भी राष्ट्रीय पर्व के अवसर सहित अन्य मौकों पर छुट्टी कहीं मांग डीलरों का नैतिक अधिकार है, जिसका समर्थन समाजवादी पार्टी करती है।

और सरकार को गंभीरता पूर्वक इस विन्दुओ पर संज्ञान लेनी चाहिए।

श्री क्रांति ने कहा कि राज्य में लगभग 25 डीलरों की कोरोना से मौत से ऐसा प्रतीत होता है कि बड़ी संख्या में यह वर्ग और उपभोक्ता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में पोस मशीन को टच करने की अनिवार्यता कोरोना को गांव-गांव तक पहुंचा देगी, कोरोना काल के लिए इसे समाप्त कर सरकार को वैश्विक महामारी पर रोक लगाने के लिए पहल करनी चाहिए वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज बांटने वालों को ₹70 प्रति क्विंटल कमिशन की घोषणा प्रधानमंत्री ने की थी जिसके तहत कमीशन की राशि खाद आपूर्ति विभाग में पहुंच चुका है लेकिन सरकार इस राशि को भी डकारने की जुगत मे लग गए है।

तभी तो मंत्री मदन सहनी के मई मे भुगतान की घोषणा के वाद भी डिलरो के खाते में नहीं पहुंचना सरकार की गंदी मंशा को दर्शाता है श्री क्रांति ने कहा की सरकार अपनी गंदी मानसिकता को दरकिनार कर जनहित मे डीलरों की हड़ताल को अविलंब समाप्त कराएं अन्यथा गरीबों के सामने भुखमरी की संकट उत्पन्न हो जाएगी जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगा।

Exit mobile version