StarBlueNews

अथमलगोला में चल रहा एनआई कार्य : ट्रेनें रि-शेड्यूल

भागलपुर/जमालपुर/पटना। (एसबीएन बिहार डेस्क)। ईस्ट सेंट्रल रेलवे दानापुर अंतर्गत अथमलगोला स्टेशन के समीप चल रहे एनआई कार्य एवं बख्तियारपुर-बाढ़ सेक्शन पर तीसरी रेल लाइन बिछाने के कार्य को लेकर भागलपुर जमालपुर की ओर रेल खंड से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं। मालदा रेल मंडल के वरीय रेल अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 13133 सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस, 12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस एवं 15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को रि-शेड्यूल कर चलाया जा रहा है। 13133 सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 5, 6, 8, 10, 16, 17 अप्रैल को सियालदह स्टेशन से नियत समय 21:15 बजे के स्थान पर 2 घंटे देरी 23:15 बजे रवाना किया जाएगा। 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 7, 9 एवं 12 अप्रैल को भागलपुर से 9:00 बजे के स्थान पर 2 घंटे की देरी से 11:00 बजे रवाना किया जाएगा। 22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस 8, 11, 15 एवं 18 अप्रैल को भागलपुर से 9:25 के स्थान पर 2 घंटे की देरी से 11:25 बजे रवाना किया जाएगा। 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 16 अप्रैल को गुवाहाटी से 15:00 के स्थान पर 16:30 बजे रवाना किया जाएगा।

Exit mobile version