जमालपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में आम लोगों को अधिक से अधिक नोटा बटन का प्रयोग करने को लेकर आईरा द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान के नेतृत्व में विगत दिनों एक गुप्त बैठक कर अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को नोटा के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए आईरा के मीडिया प्रभारी अजय चंद्रा ने बताया कि रेलवे एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के साथ भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने एक बड़ा छल किया है। अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को रेलवे में सीधी बहाली देने के बजाय रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा में 20 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा तो कर दी मगर ग्रुप-डी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के साथ-साथ भारत के लाखों बेरोजगार युवाओं का मजाक उड़ाया है। यही कारण है कि देश भर के विभिन्न रेलवे कारखानों में प्रशिक्षण प्राप्त करीब 50 हजार रेलवे एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु भारतीय जनता पार्टी एवं उनके सहयोगी दलो के विरुद्ध मतदान करने का मन बनाया है। भाजपा सरकार ने अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को रेलवे में सीधी बहाली ना देकर युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है। उधर, विपक्षी पार्टी कांग्रेस एवं उनके सहयोगी दलों द्वारा भी अपने घोषणापत्र में रेलवे एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को रेलवे क्षेत्र में सीधी बहाली देने को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की गई है। लोकसभा चुनाव से पहले यदि विपक्षी पार्टियों द्वारा भी उनकी मांगों को लेकर कोई घोषणा नहीं की जाती है तो आईरा से जुड़े रेलवे एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु एवं उनके परिवार के सभी सदस्य चुनाव में नोटा के बटन का प्रयोग करेंगे। इतना ही नहीं, प्रत्येक अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को अपने अपने क्षेत्र में कम से कम 100 से 1000 मतदाताओं को प्रभावित करते हुए उनसे भी नोटा का बटन दबाने के लिए प्रेरित करेंगे।
मुंगेर के 5000 अप्रेंटिस प्रशिक्षु एनडीए उम्मीदवार का करेंगे बहिष्कार
आईरा के मीडिया प्रभारी अजय चंद्रा ने बताया कि करीब पांच हजार से अधिक रेलवे एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के मतदाता है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए मुंगेर लोकसभा के सभी अप्रेंटिस प्रशिक्षु मतदाता स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों को एनडीए उम्मीदवार के विरोध में मतदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। महागठबंधन के उम्मीदवार द्वारा भी उन लोगों को यदि कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया तो मुंगेर के युवाओं द्वारा भी मोटर का प्रयोग कर सभी प्रत्याशियों का बहिष्कार किया जाएगा।