-पीपीपी मोड पर संचालित होगा सीटी स्कैन सेंटर, दुर्घटना पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज होगा संभव
-सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाजरत मरीजों को मिलेगी एक सामान सुविधा
अररिया, 27 जनवरी |
सदर अस्पताल में मरीजों को अब सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी | गणतंत्र दिवस के मौके पर इस सेवा का विधिवत संचालन शुरू कर दिया गया है | अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर का संचालन पीपीपी मोड में किया जायेगा | सेंटर के संचालन का जिम्मा मेडिओन डाइग्नोस्टिक लिमिटेड को सौंपा गया है | सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर का संचालन शुरू होने के उपरांत बुधवार को सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने इसका निरीक्षण किया | सेंटर के संचालन से जुड़े विभिन्न मामलों की पड़ताल उनके द्वारा की गयी | इसके उपरांत सेंटर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया के साथ साझा किया गया | इस दौरान सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार सहित सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, डीपीएम रेहान असरफ, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार, सेंटर के निदेशक नमन गर्ग व अनुकूल अग्रवाल मौजूद थे |
गंभीर रूप से चोटिल मरीजों का इलाज होगा आसान
मीडिया को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर का संचालन शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे सड़क दुर्घटना सहित अन्य मामलों में गंभीर आंतरिक चोट, ब्लड क्लोटिंग व सर में चोट का पता सीटी स्कैन के माध्यम से आसान होगा | इससे मरीजों का इलाज करने में चिकित्सकों को आसानी होगी | इससे सदर अस्पताल के आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी | साथ ही दुर्घटना पीड़ित मरीजों के वास्तविक जख्म का पता लगाने के लिये उन्हें बाहर के किसी संस्थान ले जाने की मुश्किलों से निजात मिल सकेगी । उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के मरीजों के साथ अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाजरत मरीजों के लिये भी ये सुविधा सामान रूप से उपलबध होगा ।
सीटी स्कैन के लिये लोगों को अदा करने होंगे निर्धारित शुल्क
सेंटर के संचालन से जुड़ी जानकारी देते हुए डीपीएम रेहान असरफ ने कहा कि आमतौर पर प्राइवेट संस्थनों में सिटी स्कैन के लिये तीन से चार हजार का शुल्क लिया जाता है | जबकि अररिया सदर अस्पताल में ये सेवाएं बेहद कम कीमत पर उपलब्ध करायी जायेगी | इसके लिये न्यूनतम शुल्क 720 रुपये निर्धारित किया गया है | तो जटिल मामलों में सीटी स्कैन के लिये उन्हें अधिकतम शुल्क 2000 रुपये निर्धारित है | इससे पहले सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं रहने से गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को तत्काल इलाज के लिये बाहरी जिलों में अवस्थित चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया जाता था | इससे मरीज व उनके परिजनों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था | अस्पताल में ये सुविधा बहाल होने के बाद उन्हें इन परेशानियों से निजात मिलेगा । अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि देखा जाये तो सदर अस्पताल में एक्स रे की कीमत पर सीटी स्कैन की सुविधा लोगों को उपलब्ध हो सकेगा | इससे पहले सिर में चोट आने व इस कारण मरीजों के मूर्छित होने की वजह से चिकित्सकों को इलाज में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था | सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होने के बाद ऐसे मरीजों का समुचित इलाज सदर अस्पताल में ही संभव हो सकेगा |
सीटी स्कैन के तत्काल बाद रोगी का इलाज शुरू करने में मिलेगी मदद
सीटी स्कैन सेंटर के संचालन के जिम्मेदार मेडिओन डाइग्नोस्टिक लिमिटेड के निदेशक नमन गर्ग व अनुकूल गर्ग ने संयुक्त रूप से सीटी स्कैन सेंटर के संचालन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले अपेक्षित सहयोग के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया | उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में अत्याधुनिक व लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली सीटी स्कैन मशीन लगायी गयी है | इसकी अनुमानित कीमत 45 लाख के करीब है | मशीन से एक बार में 16 स्लाइश निकलती है | सीटी स्कैन के दस मिनट बाद इससे जुड़ा फिल्म तत्कालिक तत्कालीक उपचार के लिये उपलब्ध करा दिया जायेगा, जबकि छह घंटे के बाद इसकी फाइनल रिपोर्ट लोगों को उपलब्ध करा दी जायेगी |