StarBlueNews

अस्पतालों में उमड़ रही भीड़ दे रही है कोरोना के संक्रमण को निमंत्रण

चिकित्सकों से मिलते समय रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
घर से बाहर निकलने पर मास्क का करें उपयोग

पटना/ 23 जून-

अनलॉक 1.0 की शुरुआत से ही सभी जगह लोगों की भीड़ देखी जा रही है. अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. लॉकडाउन ख़त्म होने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. यह खतरे का संकेत है और ऐसे समय में सामुदायिक स्थलों और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जरुरी दूरी बनाकर और मास्क का उपयोग करके ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है.
घर से बाहर मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना आवश्यक:
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया तमाम प्रयासों के बावजूद अस्पताल परिसर में भी मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों द्वारा मरीजों को लगातार कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखने को कहा जा रहा है. अस्पताल के ओ.पी.डी. विभाग में अपने नंबर का इंतजार कर रहे मरीजों को दूरी बनाकर रखने को कहा जा रहा है. अस्पताल परिसर में सभी आये लोगों को मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है. सरकार भी कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करने के लिए समुदाय के बीच जागरूकता अभियान चला रही है.

चिकित्सकों पर भी मंडरा रहा है संक्रमण का खतरा:
डॉ. चौधरी ने कहा राज्य के कई अस्पतालों से चिकित्सकों और नर्सों के संक्रमित होने की ख़बरें आ रहीं हैं. मरीजों को निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा प्रदान कर रहे चिकित्सक भी अस्पताल में आने वाले मरीजों से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में सामाजिक दूरी अपनाकर और मास्क का उपयोग कर अथवा अपने चेहरे को किसी भी तरह से ढंककर संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है. मरीजों और उनके साथ अस्पताल में आने वाले परिवार के लोग यदि सामाजिक दूरी का पालन करें और अपने चेहरे को ढंककर रखें तो यह सभी को सुरक्षा प्रदान करेगा और समुदाय में सकारात्मक सन्देश जायेगा.
सतर्कता अपनाकर कोरोना को दें मात:
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना के संक्रमण से बचाव का सबसे अचूक तरीका है लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखना. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर यह पता नहीं होता है कि कौन व्यक्ति संक्रमित है और यह स्थिति खतरनाक साबित हो सकती है. अनावश्यक घर से बाहर निकलना संक्रमण को न्योता दे सकता है और अगर निकलना जरुरी हो तो बिना मास्क पहने अथवा चेहरे को किसी कपड़े से ढंके बिना न निकलें.
कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें।
• साफ दिखने वाले हाथों को निरंतर धोएं।
• छींकते औरर खांसते समय अप नी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
• अपनी कोहने के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें।

Exit mobile version