StarBlueNews

एबीवीपी ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई मुंगेर जिला इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को जमालपुर शहर के केशोपुर, फरीदपुर, जगदीशपुर, रामचंद्रपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एबीवीपी के विभाग संयोजक सह सीनेट सदस्य बिक्की आनंद यादव ने किया। बिक्की आनंद नें युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र ने हमें बहुत से अधिकार दिए हैं लेकिन उन सभी अधिकारों में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। 2019 में लोकतंत्र का त्योहार लोकसभा चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। अतः हम तमाम युवाओं एंव नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मत का अधिकार का उपयोग करें। विक्की आनंद ने युवाओं से अपील किया कि 29 अप्रैल को घरों से निकलकर करें मतदान और बढ़ाएं मुंगेर जिले का मान। नगर एसएफडी प्रमुख मयंक शर्मा ने कहा कि हमारा एक वोट केवल हार जीत तय नहीं करता, बल्कि सत्ता में पढ़े लिखे एवं ईमानदार लोग आए। यह भी तय करता है कि वोट डालने से पहले हमें देश के पूर्व एवं वर्तमान हालत हो कितना कर लेना चाहिए ताकि हम सही गलत का अंतर कर सकें। मौके पर नगर सह मंत्री सुभाष मंडल ने युवाओं को शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प दिलाया।
मौके पर दिनेश रजक, राजेश, अभिषेक, प्रीतम, छोटू ,सोनू गुलशन, संतोष, आलोक, दास जी, मनीष, जैकी, अमित, पंकज विट्ठल, मनोज, सन्नी, नीतीश, मंटू, बंटी, राहुल, दिव्यांशु मौजूद थे।

Exit mobile version