StarBlueNews

ओवरहेड वायर टूटने से रेल ट्रैफिक बाधित, ट्रेनों के परिचालन पर असर

जमालपुर। किऊल-जमालपुर रेलखंड पर गुरुवार को ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर टूटकर गिरने की वजह से कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा।

जमालपुर स्टेशन के दक्षिणी ओर शंटिंग यार्ड के समीप डाउन लाइन के ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर टूटकर लटक गई। इस दौरान डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन लगभग 1 घंटे तक बाधित रहा। इसको लेकर अप लाइन के ट्रेनों को भी कंट्रोल कर चलाया गया। 03235 साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 05:21 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंची।

डाउन लाइन बाधित होने की वजह से 03432 डाउन जमालपुर-साहेबगंज स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अपने नियमित समय 04:30 के स्थान पर 05:24 बजे जमालपुर स्टेशन से रवाना हुई। जबकि 03024 डाउन गया-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को किऊल-जमालपुर रेलखंड पर कंट्रोल कर चलाया गया। तकनीकी खराबी दूर नहीं होने की वजह से यह ट्रेन 04:45 बजे दशरथपुर पहुंची जहां लगभग आधे घंटे से अधिक देर तक रुकी रही।

डाउन लाइन में तकनीकी खराबी होने की वजह से ट्रैफिक खाली होते ही 05:28 बजे गया-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को दशरथपुर स्टेशन से अप लाइन से रवाना कर जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर लाई गई। यह ट्रेन 05:37 बजे जमालपुर पहुंची। इस बीच रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन विभाग के पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए टॉवर कार की मदद से ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर की मरम्मत कर रेल ट्रैफिक को सुचारू किया।

Exit mobile version