StarBlueNews

कन्हैया ने पीएम मोदी को किसान की आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली/पटना। (एसबीएन पॉलिटिकल डेस्क)। बीते सोमवार उत्तराखंड के हरिद्वार के ढाढेकी गांव के एक किसान ईश्वर चंद्र शर्मा की आत्महत्या के मामले को उठाते हुए बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि हरिद्वार के किसान ने आत्महत्या से पहले लिखे पत्र में मोदी सरकार की नीतियों को अपनी बदहाली का ज़िम्मेदार बताया। एक तरफ़ अरबों रुपये के सरकारी विज्ञापन हैं तो दूसरी तरफ़ किसान का यह पत्र। चमकता झूठ और दर्दनाक सच, दोनों आपके सामने हैं। मृतक 65 वर्षीय ईशवर चन्द शर्मा की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें 2013 में अजित सिंह से लिए गए 4 लाख रुपये के ऋण का उल्लेख था। जबकि सुसाइड नोट के दूसरे हिस्से में भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप निहित थे। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में साफ-साफ जिक्र किया था कि “पांच साल में हर काम बंद किया भाजपा सरकार ने किसान को भी खत्म किया। (पांच साल में भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है)।”

Exit mobile version