नई दिल्ली/पटना। (एसबीएन पॉलिटिकल डेस्क)। पहले चरण के मतदान के दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ट्वीट ने एक बार फिर चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की चर्चा तेज कर दी है। लालू प्रसाद यादव के अधिकारी ट्विटर अकाउंट से संवेदना से भरी ट्वीट जारी कर राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों एवं परंपरागत मतदाताओं को नाम बंद करने का प्रयास किया गया है। लालू प्रसाद यादव के ट्वीट में लिखा है कि “अगर क्रांति का वृक्ष लहू माँगता है तो लालू उसे अपने लहू के आख़िरी क़तरे से सींचेगा।”
लालू प्रसाद यादव के एक और ट्वीट ने राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज कर दी है। ट्वीट के माध्यम से लालू यादव ने इशारों ही इशारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “दो-मुंहा सांप” की संज्ञा देकर मतदाताओं को उनसे एवं उनके प्रलोभन से बचने का आह्वान किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “वह दो मुँहा साँप है। कब किधर जाएगा, किसी को पता है? कोई लेगा उसकी गारंटी?”