कोविड के नाश तथा विश्व के कल्याण हेतु सदकर्मा आश्रम में ओम के साधक स्वामी मुकेशानन्द जी महाराज की साधना में पिछले 57 दिनों से जारी महायज्ञ आंधी और बारिश में भी सम्पन्न हुआ। ओम्कारेश्वर भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र के उच्चारण के साथ हवन की आहुति दी गई।
स्वामी मुकेशानन्द जी महाराज ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव की वजह से गुरुवार सुबह आंधी और बारिश के बीच सदकर्मा न्यास समिति के तत्वाधान में 108 दिवसीय यज्ञ का 57 वां दिन सफलतापूर्वक भगवान शिव को हवन की आहुति दी गई।
कोरोना महामारी के प्रभाव को जल्द से जल्द समाप्त करने तथा जनकल्याण की भावना को लेकर आश्रम में चल रहे 108 दिवसीय यज्ञ हवन के कार्यक्रम को आंधी और बारिश भी नहीं रोक पाई। आज का हवन भी काफी महत्वपूर्ण था।
यज्ञ के माध्यम से भगवान शिव का आह्वान करते हुए यह कामना किया कि यास तूफान का प्रभाव कम हो, इस चक्रवाती तूफान से मानव की रक्षा हो तथा चक्रवात से कम से कम क्षति हो। पृथ्वी पर शांति कायम रहे।