नई दिल्ली से प्रवासी श्रमिकों को लेकर जमालपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले श्रमिकों के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद उन्हें सैनिटाइज कर भोजन एवं पेयजल दिया गया। स्थानीय यात्रियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया। जबकि अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए प्रशासन की तरफ से बस की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान जमालपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय पदाधिकारियों के अलावा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के वालंटियर ने सेवा प्रदान करते हुए यात्रियों के बीच भोजन एवं पानी का वितरण किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जमालपुर शाखा की ओर से प्रवीण कुमार, शिव लाल रजक, वासुदेव पूरी, बलविंदर सिंह आहलूवालिया, पुष्पेंद्र सिंह, मंटू मंडल, साईं शंकर, राजेंद्र विश्वकर्मा, अमिताभ कश्यप, पवन कुमार चौधरी, विवेक कुमार, प्रेम कुमार, राहुल खेतान, चुन्नू लाल मौजूद थे।