StarBlueNews

जमुई : युवाओं के नेतृत्व में कोविड टीके के महत्व पर चर्चा

– गाँव एवं पंचायत स्तर पर जागरूक युवा कर रहे कोविड टीके के बारे में जन जागरूकता
– सरकार के फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं से साध रहे हैं संपर्क

जमुई, 6 जनवरी।
देश में कोरोना वायरस के वैक्सीन का विकास कार्य काफी तेजी से चल रहा है|. भारत में बनाये जा रहे कोवैक्सीन को लेकर र जमुई जैसे नक्सलवाद से प्रभावित जिले में युवा काफी उत्साहित हैं | जमुई जिला में इसको लेकर सेन्टर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा छात्रों और युवाओं के बीच जागरूकता गतिविधि का संचालन किया गया| उसमें से एक गतिविधि दिसम्बर, 2020 में कोविड टीकाकरण के महत्व पर युवाओं का भाषण, लेखन और क्विज प्रतियोगिता थी | इसमें प्रतिभागी युवाओं में से कुर्वाटांड़, खैरा से कंचन कुमारी, मनीषा कुमारी, सिन्टू कुमार एवं निलेश रविदास कोविड टीकाकरण को लेकर अपने उम्र वय लोगों के बीच पढ़ाई से समय निकाल कर उनके मन्तव्यों से रूबरू हो रहे हैं। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली दसवीं की छात्रा अपर्णा कुमारी लगातार किशोरियों को टीके के महत्व को समझाने में लगी हुई हैं| वह कहती हैं- कोविड टीके ने वैसे तो समुदाय के सभी वर्गों को बुरी तरह से प्रभावित किया लेकिन अध्ययनरत युवाओं के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है| यहाँ के वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से टीके तैयार होने की पुष्टि एवं आपातकालीन स्वीकृति निश्चित रूप से सराहनीय है। स्नातक प्रथम वर्ष में पढने वाली कंचन जो खुद ट्यूशन पढा कर अपनी पढाई का खर्च वहन करती हैं तो कोविड टीके के महत्व पर अपने विद्यार्थियों को रोज बताती हैं और समय-समय पर उनके अभिभावकों के साथ भी चर्चा अवश्य करती हैं। इसको लेकर ये आशा, एनम तथा सम्बंधित लोगों से मिल कर अपनी जानकारी को अद्यतन कर रही हैं।
समाज सेवियों और गुरुजनों का मिलता है सानिध्य
इन युवाओं की टीम को यहाँ के स्थानीय समाजसेवी और शिक्षक मंतु यादव, समीर कुमार एवं अशोक केशरी का मार्गदर्शन मिलता रहा है। इस मुद्दे पर मंतु यादव कहते हैं कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश के शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने काफी कम समय में टीके का अविष्कार करके अपनी श्रेष्ठता साबित की है और हमें विश्वास है की बहुत ही जल्द योजना वार तरीके से टीकाकरण की शुरुआत होगी।
युवाओं के प्रयासों की प्रशंशा करते हुए खैरा स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार कहते हैं ये इतिहास साक्षी है कि की जब भी देश-दुनिया यां में महामारी जैसी विषम परिस्थितियों ने दस्तक दी है जागरूक युवाओं ने उससे निबटने की मुहिम में अपना पूर्ण योगदान दिया है। यहाँ के युवा के दल का ये प्रयास औरों के लिए प्रेरक है.|

Exit mobile version