जमालपुर। पूर्व रेलवे के रेल महाप्रबंधक हरिंद्र राव के रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर के निरीक्षण से एक दिन पहले मानो अस्पताल में मरीजों का टोटा पड़ गया हो। अस्पताल के अधिकांश वार्डों में खाली-खाली बेड रेलवे मुख्य अस्पताल प्रशासन की कारगुजारी की ओर इशारा करती है। पुरुष सर्जिकल वार्ड में 8 मरीज, महिला सर्जिकल वार्ड में 9 मरीज, इमरजेंसी विभाग के पुरुष मेडिकल वार्ड में 4 मरीज एवं आईसीयू में 4 मरीज नजर आए। जबकि, शिशु वार्ड में एक भी मरीज नहीं था। अस्पताल में सभी बेड पर पहली बार साफ चादर दिखा, लेकिन इसके बावजूद रेलवे अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाएं नदारद दिखी। रेलवे मुख्य अस्पताल में साफ-सफाई एवं अन्य कार्यों की निगरानी कर रहे उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भास्कर चक्रवर्ती ने इस बाबत जानकारी देने से इनकार किया।