StarBlueNews

डबल लाइन का निरीक्षण करेंगे सीआरएस

कहलगांव एवं लैलख ममलखा के बीच डबल लाइन को फिटमेंट सर्टिफिकेट जारी करेंगे सीआरएस

जमालपुर। साहेबगंज-भागलपुर रेलखंड पर कहल गांव एवं लैलख ममलखा के बीच पूर्ण हुए रेल दोहरीकरण को मुख्य संरक्षा आयुक्त फिटमेंट सर्टिफिकेट जारी कर ट्रेनों के नियमित परिचालन को मंजूरी देंगे। मालदा रेल मंडल कार्यालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 मार्च की देर रात 23:00 बजे हावड़ा से लाइट गुड्स स्पेशल से मुख्य संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान भागलपुर के लिए रवाना होंगे। जहां मंगलवार 26 मार्च सुबह 8:00 बजे सीआरएस लाइट गुड्स स्पेशल से लैलख ममलखा पहुंचेंगे। सीआरएस मो लतीफ खान लैलख ममलखा से एकचारी तक बिछाए गए नए डाउन रेल लाइन तथा एकचारी से कहलगांव तक बिछाए गए नए अप लाइन का निरीक्षण ट्रॉली से करेंगे। बताते चलें कि विगत माह 5 फरवरी से 13 फरवरी के बीच प्री-एनआई एवं एनआई कार्य चलाकर रेल दोहरीकरण कार्य को पूर्ण किया गया था। सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद इस नए रेल ट्रेक पर नियमित रूप से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

स्पेशल ट्रेन चलाकर नए रेलवे ट्रैक का होगा स्पीड ट्रायल

सीआरएस के निरीक्षण के उपरांत कहलगांव स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलाकर लैलख ममलखा से एकचारी के बीच डाउन रेल लाइन तथा एकचारी से कहलगांव के बीच अप लाइन का स्पीड ट्रायल किया जाएगा। सीआरएस कहलगांव स्टेशन से करीब 14:10 बजे स्पीड ट्रायल के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान सीआरएस के अलावा मालदा रेल मंडल के ब्रांच ऑफिसर तथा संबंधित इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version