StarBlueNews

डॉक्टर नंदलाल बसु की जयंती मनाई

जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। नंदलाल बसु इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड क्राफ्ट संस्थान जमालपुर के तत्वाधान में पूर्व रेलवे महिला कल्याण संस्थान परिसर में डॉक्टर नंदलाल बसु की 53 वीं पुण्यतिथि समारोह सह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक सुजीत कुमार सिंह एवं संचालन प्राचार्या अंशु लता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय विद्यालय जमालपुर के हिंदी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ सतीश कुमार शुक्ला ने डॉ नंदलाल बसु के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को डॉक्टर नंदलाल बसु के जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि चित्रकला के द्वारा बच्चे अपने मन मस्तिष्क के सृजनात्मक क्षमताओं को कागज या कैनवास पर भावनात्मक रूप से उकेरते हैं और स्वयं को ऊर्जावान बनाते हैं। निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर जिले की हवेली खड़कपुर में जन्म लिए चित्र का डॉक्टर नंदलाल बसु ने देश के संविधान की मूल प्रति को कलात्मक डिजाइनों से सजाया तथा देश में स्वतंत्रता संग्राम के समय कला के माध्यम से अविस्मरणीय कार्य किए। जिनके लिए उन्हें पद्म पुरस्कार सहित कई सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया। चित्रकला प्रतियोगिता के ग्रुप ए में कुमार रचित व अक्षिता रानी प्रथम, शिवांश सिन्हा द्वितीय एवं अहान तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप बी में अनन्या गुप्ता प्रथम, यश चौरसिया द्वितीय एवं अनिकेत राज तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप सी में प्रांजली राज प्रथम, मधु मुरमू व मौली चौरसिया द्वितीय एवं अक्षत आकाश तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप डी में सुहानी कुमारी प्रथम, प्रार्थना, जिया व तनीषा द्वितीय दीपशिखा तृतीय स्थान पर रही। मौके पर प्रशांत, दिवाकर, संजय कुमार सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे।

Exit mobile version