StarBlueNews

डॉक्टर हैनीमैन की 264 वीं जयंती समारोह पूर्वक संपन्न

जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। होम्योपैथी विकास समिति जमालपुर के तत्वधान में बुधवार को सदर बाजार स्थित मातृ सदन के सभाकक्ष में होम्योपैथी के जनक डॉ हैनिमैन की 264 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मुंगेर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए होम्योपैथिक चिकित्सकों ने जयंती समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो डॉ ओमप्रकाश प्रियम्वद ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने डॉ हैनीमैन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया। होम्योपैथिक के जनक डॉ हैनीमैन के जीवन एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के विकास पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने होम्योपैथी को सर्व सुलभ शक्ति तथा कारगर चिकित्सा पद्धति बताया। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ ओमप्रकाश प्रियम्वद ने कहा कि होम्योपैथी एक चमत्कार है। चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर हैनीमैन जैसे वैज्ञानिक का अवदान चिर स्मरणीय रहेगा। यह विश्व कल्याण के लिए है। समारोह का संचालन मातृ सदन समिति के सचिव डॉ चंदन साहू एवं डॉ परमेश्वर यादव कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष डॉ एमके पाठक, डॉ गौरीशंकर शर्मा, प्राण मोहन केसरी, डॉ मार्तंड मिश्रा, सुभाष कुमार शर्मा, डॉ अनूप लाल, धर्मशिला देवी, डॉ भरत लाल आदि ने होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़े अपने अनुभव को समारोह में रखा। उन्होंने इस चिकित्सा पद्धति को सफल एवं प्रभावकारी बताया। मौके पर डॉ पुतुल कुमारी, डॉ सुबोध कुमार साह, डॉ राम दुलार राम, डॉ मनोज कुमार, डॉ मनोहर लाल, डॉ प्रभात कुमार, डॉ शंभू, डॉ अशोक कुमार निराला, डॉ ए पी शाह, डॉ सुशील कुमार मौजूद थे।

Exit mobile version