StarBlueNews

नीतीश या गोपाल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?

क्या अमित शाह को पसंद नहीं है नीतीश ?

पटना (बिहार एसबीएन डेस्क)। नीतीश लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नीतीश के जगह भाजपा गोपाल जी ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। एक ओर जहां नीतीश लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गोपाल जी ठाकुर भी अपनी दावेदारी को पुख्ता मान रहे हैं। सूत्रों की मानें तो, भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव में नीतीश का टिकट काटकर गोपाल जी ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारने की जुगत में है। जबकि नीतीश भी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पहले से ही तैयारी किए हुए थे।

दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को मिल सकता है टिकट

बिहार के मधुबनी जिला स्थित झंझारपुर विधानसभा से तीन बार विधायक के रूप में निर्वाचित हुए नीतीश मिश्रा अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए बिहार की राजनीति में अपनी अहम छाप छोड़े हुए हैं। झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र से 13वीं 14वीं एवं 15वीं विधानसभा चुनाव में विजयी रहे नीतीश मिश्रा बिहार सरकार में मंत्री तक रह चुके हैं। 2015 विधानसभा चुनाव में गुलाब यादव से नितीश मिश्र को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नीतीश मिश्रा 2019 का लोकसभा चुनाव दरभंगा सीट से लड़ना चाह रहे थे। मगर, दरभंगा सीट से गोपाल जी ठाकुर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। आज एनडीए के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही असमंजस की स्थिति समाप्त हो जाएगी। और इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि दरभंगा की सीट से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहली पसंद नीतीश मिश्रा है या गोपाल जी ठाकुर ?

Exit mobile version