StarBlueNews

पशु गणना के लिए टीम का किया गठन

31 मार्च तक सर्वे किया जाएगा पूर्ण

जमालपुर। प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में पशुओं की संख्या का आकलन करने एवं सभी प्रकार के पालतू पशुओं की स्थितियों का जायजा लेने के उद्देश्य से पशु गणना कार्य किया जाना है। जमालपुर प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में पशु गणना कार्य के लिए जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में टेटिया बंबर प्रखंड के भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार के नेतृत्व में जमालपुर प्रखंड अंतर्गत 4 प्रगणक एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 3 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं। पशु गणना के लिए प्रगणक के कार्यों की देखरेख के लिए प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में एक-एक पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं। जमालपुर प्रखंड के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृत्युंजय राम को दी गई है। मॉनिटरिंग पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि गणना कार्यों के जांच के लिए प्रखंड पशुपालन कार्यालय जमालपुर के भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी डॉ अभय किशोर रजक एवं सहायक के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नवीन जमुआर को जिम्मेदारी दी गई है। सर्वेक्षण का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जनगणना 2011 के मुताबिक प्रखंड एवं नगर क्षेत्र अंतर्गत कुल 38 हजार घरों में पशु गणना का कार्य किया जाएगा। पाटम पूर्वी, पाटम पश्चिमी, बांक एवं रामनगर पंचायत में राजेश कुमार, सिंघिया एवं पड़हम पंचायत के लिए कुणाल कुमार, इंद्ररुख पूर्वी एवं इंद्ररुख पश्चिमी पंचायत के लिए श्रीकांत कुमार तथा कलारामपुर इटहरी व पाटम पूर्वी पंचायत के कुछ हिस्सों के लिए जगदीश कुमार को प्रगणक बनाया गया है। पशु गणना के दौरान कुक्कुट एवं अन्य पालतू पशुओं को उनकी श्रेणी के अनुसार सूचीबद्ध करते हुए गणना किया जाना है। इस गणना के आधार पर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पशुपालन हेतु योजना तैयार की जाएगी।

Exit mobile version