StarBlueNews

पूर्वा एक्सप्रेस रेल हादसा के बाद ट्रेनों का बदला रूट

कानपुर। (एसबीएन लखनऊ डेस्क)। बीती रात कानपुर-इलाहाबाद सेक्शन पर कानपुर के समीप रूमा और चकेरी स्टेशन के बीच 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के डिरेलमेंट को लेकर उत्पन्न हुई बाधा की वजह से रेलवे ने इस रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाने का फैसला लिया है। कोलकाता के फेयरली स्थित पूर्व रेलवे हावड़ा जोन मुख्यालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कानपुर-इलाहाबाद रेलखंड पर उत्पन्न बाधा को देखते हुए आनंद विहार से चलकर किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से होकर गुजरने वाली 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस का रूट बदल कर चलाई जाएगी। सूत्र बताते हैं कि पूर्व मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे द्वारा कानपुर-इलाहाबाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने तक इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर चलाए जाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के मुताबिक शनिवार को आनंद विहार से खुलने के बाद 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस को कानपुर-लखनऊ-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड से होकर चलाई जाएगी। इसके अलावा, 12562 नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस फिरोजाबाद से, 20840 रांची राजधानी एक्सप्रेस का पनकी धाम से, 12260 नई दिल्ली सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस, 12560 नई दिल्ली मंडुवाडीह शिव गंगा एक्सप्रेस ट्रेन को कानपुर लखनऊ रेलखंड से गुजारा जाएगा।

पूर्वा एक्सप्रेस की दुर्घटना को लेकर किऊल में बनाया गया हेल्पलाइन

बीती रात हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस डिरेलमेंट के बाद यात्रियों के परिजन को सूचना उपलब्ध कराने को लेकर स्टेशन पर किऊल स्टेशन पर हेल्पलाइन बनाया गया है। जमालपुर स्टेशन प्रबंधन टीम से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को लेकर पूर्व मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे की ओर से भी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।

Exit mobile version