जमालपुर। लोकतंत्र के महापर्व में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 29 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान का कम प्रतिशत एक गंभीर चुनौती रही है। जिसको लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर मतदाताओं को लगातार जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमालपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को मतदान पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलिमपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 122, 123 एवं 124 के मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाया गया और उन्हें हर हाल में मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार सहित बूथ संख्या-122 के बीएलओ मधुसूदन, बूथ संख्या-123 के बीएलओ राजीव रंजन, बूथ संख्या-124 के बीएलओ प्रवीण कुमार तथा पंचायत सेवक धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में बीडीओ राजीव कुमार ने 300 से अधिक ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। वहीं, दूसरी ओर शाम को पाटम पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय महमदा स्थित बूथ संख्या-248 पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि यह मतदान केंद्र भेद्य बूथ के रूप में चिन्हित है और कुछ मतदाताओं को एक वर्ग द्वारा प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है। जिसको लेकर संभावित पीड़ित मतदाताओं के उन्मुखीकरण के लिए मतदान पाठशाला का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीडीओ ने नया रामनगर थाना अध्यक्ष दिनेश साहू एवं अन्य चुनाव पदाधिकारियों के साथ गढ़ीरामपुर स्थित एसबीएन कॉलेज का भी मुआयना किया।