बोधगया/पटना।। विश्व स्तर के प्रतिष्ठित, निष्पक्ष मीडिया बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों पर मोदी सरकार के इशारे पर आयकर विभाग की छापेमारी प्रेस की स्वतंत्रता को कमजोर करने की कोशिश है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, उदय शंकर पालित, शिव कुमार चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार निराला, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, सैयद असरफ इमाम, मो समद, मौलाना आफताब खां, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव आदि ने कहा कि जन-जन में लोकप्रिय विश्व स्तरीय बीबीसी द्वारा कुछ दिनों पहले चलाए जा रहे डैक्यूमेंट्री से केंद्र की मोदी सरकार, भाजपा, आरएसएस के लोग घबराए, बौखलाए हुए थे। जिसके बाद आयकर विभाग द्वारा छापामारी करा कर डराने की कोशिश की जा रही है।
नेताओ ने कहा की बीबीसी की विश्वसनीयता, लोकप्रियता इसी से लगाई जा सकती है की भारत के सुदूर ग्रामीण इलाके में भी लोग शाम के सात बजते ही रेडियो, ट्रांजिस्टर, पर बीबीसी की खबरे सुनने को व्याकुल हो जाते है, आज लाख सोशल मीडिया का युग आ गया है परंतु अभी भी बीबीसी का क्रेज में कोई कमी नहीं आई है। बीबीसी हेडक्वार्टर ब्रिटेन भी आयकर की छापेमारी के बाद बोला कि हम पूरे प्रकरण पर नजर रखे हुए है।
नेताओ ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की धार को कुंद कर अपना पालतू तोता यानी गोदी मीडिया बना कर रखना चाहती है। अगर कोई प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हम दो , हमारे दो यानि मोदी, शाह , अडानी अंबानी के खिलाफ बोलता या लिखता है, तो उसे हर हथकंडा अपना कर जबरदस्ती दबाने का काम किया जाता है।