StarBlueNews

प्रेस क्लब की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

जमालपुर/मुंगेर। प्रेस क्लब मुंगेर के एक आम बैठक रविवार को जमालपुर के होटल हिल-व्यू स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब मुंगेर के अध्यक्ष राणा गौरी शंकर एवं संचालन महासचिव संतोष सहाय ने किया। बैठक के दौरान प्रेस क्लब से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राणा गौरीशंकर ने कहा कि राष्ट्र समाज एवं प्रशासन के एक सजग प्रहरी के रूप में पत्रकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। पत्रकारों का कार्य भी जोखिम भरा होता है। समाज के सजग प्रहरी की सुविधाओं एवं सुरक्षा के प्रति प्रशासन एवं सरकार को जागरूक होने की आवश्यकता है। पत्रकारों के बीच परस्पर संवाद बने रहने से एक और वातावरण स्वस्थ बना रहता है तो दूसरी और संगठन की मजबूती भी बनी रहती है। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार मो सलाम साबरी, ओम प्रकाश प्रियम्वद, कुमार कृष्णन ने अध्यक्ष व सचिव के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। प्रियंवाद ने कहा कि पत्रकारिता कल-कल निनाद नहीं वरन शंखनाद है। यह तलवार की धार पर चलने जैसा कार्य है। परतंत्र भारत में पत्रकारिता का मिशन था। देश की आजादी हासिल करना। आज पत्रकारिता का मिशन है आतंकवाद का खात्मा भ्रष्टाचार का उन्मूलन तथा ग्रामोत्थान। स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए पत्रकारों को सकारात्मक सोच के साथ अपने आचरण और व्यवहार के प्रति भी संयम बरतना है। बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकार बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। महासचिव संतोष सहाय ने 10 माह का आय-व्यय प्रस्तुत किया। बैठक में तय किया गया कि प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को परिचय पत्र निर्गत किया जाए| ऐसे तू दायित्व सौंपा गया| यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के पहले रविवार को कार्यकारिणी की बैठक हुआ करेगी। सर्वसम्मति से अभी तय हुआ यह भी तय किया गया कि प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को परिचय पत्र निर्गत किया जाए इस हेतु दायित्व सौंपा गया।  तय किया गया कि होली के पूर्व संभावित तिथि 17 मार्च को मिलन समारोह आयोजित होगा। बैठक की समाप्ति पर पुलवामा में शहीद हुए भारत के 44 जवानों तथा अन्य जवानों की दिवंगत आत्मा को 2 मिनट में खड़े रहकर शोक श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सज्जन कुमार गर्ग, वीरेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार चौधरी, केएम राज, अरुण कुमार, रणधीर कुमार सिंह, आनंद कौशिक, त्रिपुरारी मिश्र, सोनू, मनोज मिश्र, निरंजन सिंह एवं शैलेश कुमार झा मौजूद थे।

Exit mobile version