चन्दन चौधरी मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही की चोरी पर नही लग पा रहा अंकुश,जिले में भगवान भी सुरक्षित नही है,लगातार चोरों की नजर उनपर है,इसका ताजा उदाहरण राम जानकी मंदिर प्राचीन समय की तीन मुर्ती की चोरी,मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ में राम जानकी मंदिर से प्राचीन समय की मुर्ती चोरी हो गई है,जिसे लेकर गॉव के इलाके मे चर्चा का विषय बन चुका है, मंदिर परिसर में लोगों की भीर जुट चुकी है, बतादे वर्ष 2012 में राम जानकी मंदिर से तीनों मुर्तियो की चोरी कर ली गई थी, जिसे कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा गांव के ही झाड़ी में फेंक दिया गया था,वही सेवईत मनिभुषण राय ने बताया 100 वर्ष पुर्व की मुर्ती है,जिसमें भगवान राम माता सीता और हनुमान जी मुर्ती 100 वर्ष पुर्व स्थापित की गई थी, जिसमें गॉव सभी लोग पुजा पाठ किया करते थे, सुवह सात बजे के पुजा करने गए तो तीन मुर्ती गायब मिली,तीनों मुर्तियों की कीमत का अंदाजा नही लगाया जा सकता है,प्राचीन समय की मुर्ती थी, जिसकी जानकारी औराई थानेदार की दी गई, इसके अलावा चोरी को लेकर औराई थाने में आवेदन दिया गया, आवेदन के आलोक में पुलिस कारवाई में जुट चुकी है,वही मामले को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया औराई क्षेत्र में मुर्ती चोरी हुई है जिसकी सुचना पदाधिकारीयों द्वारा मिली है,औराई थाना अध्यक्ष के द्वारा घटना स्थल पर पहुच कर मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द चोरी की गई मुर्ती को बरामद कर लिया जाऐगा,
बाईट -एसएसपी मनोज कुमार