StarBlueNews

भारत बंद की सफलता पर महागठबंधन में उत्साह

भारत बंद की सफलता में युवाओं एवं बुद्धिजीवियों का महत्वपूर्ण योगदान : बमबम

जमालपुर। देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के खिलाफ भारत बंदी की सफलता को लेकर बुधवार को बराट चौक के समीप महागठबंधन की ओर से एक प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव ने छात्र नौजवान बुद्धिजीवियों एवं व्यवसायियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि बिना इन लोगों के समर्थन एवं योगदान के भारत बंद सफल कर पाना नामुमकिन था। देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के लाभ से वंचित करने के लिए 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किया गया है, जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईं शंकर ने कहा कि 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द अध्यादेश लाया जाना चाहिए। अगर 200 प्वाइंट रोस्टर लागू नहीं होता है तो एससी-एसटी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, वंचित समुदाय के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा। वर्तमान केंद्र सरकार एससी-एसटी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, वंचित समुदाय के विरोध में कार्य कर रही है। मौके पर युवा छात्र नेता विश्वजीत सिंह यादव, राजा कुमार, दीक्षित यादव, मोहम्मद वसीम, यदुवंशी सेना के जिला अध्यक्ष हिमांशु यादव मौजूद थे।

Exit mobile version