जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग सशक्तिकरण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश वर्मा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा दिव्यांग विधवा एवं उज्जैन लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्री वर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं, दिव्यांगों, विधवा महिलाओं एवं उद्यमियों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प दिलाया। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर किसी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक होता है। मतदान के माध्यम से ही हम अपने क्षेत्र के लिए सुयोग्य जनप्रतिनिधि का चयन कर सकेंगे इस अवसर पर संघ के प्रदेश महासचिव रवि तेजस, जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कारू सिन्हा, कविता कुमारी एवं लक्ष्मी देवी ने भी मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में किसी भी कीमत पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।