StarBlueNews

मिस मफेट का हुआ हेरिटेज रन

मिस मफेट पर सवार जीएम ने लगभग एक किलोमीटर का किया सफर

जमालपुर। रेल महाप्रबंधक हरेंद्र राव सोमवार को वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचने के बाद रेल कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक की गैरमौजूदगी में डिप्टी सीएमई (डीजल) उज्जवल हलधर की अगुवाई में सर्वप्रथम उन्होंने 1928 में कैमल लेयर्ड एंड कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित “मिस मफेट” के नवीनीकृत लुक का अवलोकन किया। मिस मफेट के कार्यप्रणालियों का भी अवलोकन किया। जिसके बाद मिस मफेट इंजन के हेरिटेज रन की गवाही बने जीएम ने इस इंजन से लगे बॉगी में सवार होकर डब्ल्यूआरएस-2 से बीटीसी तक लगभग एक किलोमीटर का सफर तय किया। करीब 91 साल पुरानी मिस मफेट के सफलतापूर्वक नवीनीकरण के लिए कार्य में शामिल लोगों को 25 हजार नगद पुरस्कार दिया। जीएम ने बीटीसी स्थित अत्याधुनिक उपकरणों से लैस वेल्डिंग ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया।

Exit mobile version