पवन कुमार चौधरी। जमालपुर। अंग्रेजी शासनकाल में रेल नगरी जमालपुर में स्थापित रेल इंजन कारखाना अपने 159 स्वर्णिम वर्ष पूरा कर आगामी 8 फरवरी 2021 को 160 वां स्थापना दिवस समारोह मनाएगा।
जमालपुर रेल कारखाना जो रेलवे के क्षेत्र में छोटे उपकरण से लेकर बड़े-बड़े संयंत्रों के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा चुकी है।
इतना ही नहीं द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एवं 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय भारतीय सेना के लिए बारूद तथा उन्नत हथियारों के निर्माण में भी अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवा चुका है।
बावजूद, रेल कारखाना जमालपुर अपने 160 वें स्थापना दिवस के पहले यह अपने स्वर्णिम इतिहास को याद करने के बजाए अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है।
इतना ही नहीं, रेल कारखाना के साथ-साथ रेल नगरी जमालपुर भी इतिहास के पन्नों पर धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। रेल कारखाना जमालपुर के स्वर्णिम इतिहास को पुनः जीवंत बनाने तथा रेल नगरी जमालपुर को विकास की पटरी पर लाने के लिए जमालपुर को मैटेरियल सप्लाई यूनिट के रूप में विकसित करने की तैयारी है।