StarBlueNews

यास तूफान के प्रभाव से उत्पन्न आंधी और बारिश के बीच संपन्न हुआ यज्ञ

वैश्विक महामारी कोरोना से आम लोगों को मुक्ति दिलाने तथा जनकल्याण की भावना से एक अप्रैल 2021 को चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के मौके पर सदकर्मा न्यास समिति के तत्वाधान में आरंभ हुए 108 दिवसीय महा हवन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आंधी तूफान और बारिश के बीच हुई हवन की आहुति दी गई।

सदकर्मा आश्रम के संचालक स्वामी मुकेशानंद जी महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी से आमजनों की रक्षा के साथ-साथ जनकल्याण की भावना से सीताकुंड डीह स्थित सदकर्मा न्यास समिति के द्वारा 108 दिवसीय यज्ञ हवन का आयोजन किया जा रहा है। आज यज्ञ का 55 वां दिन है।

बंगाल की खाड़ी में उठे यास तूफान के प्रभाव की वजह से मौसम ने अचानक करवट बदल लिया है। सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बीच भी यज्ञ हवन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भगवान ओमकारेश्वर शिव की कृपा से 108 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ को कोई आंधी या बारिश नहीं रोक सकती है। यज्ञ के प्रभाव से भारत ही नहीं पूरे दुनिया में कोरोना वायरस का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है।

Exit mobile version