StarBlueNews

राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह आरंभ

जमालपुर। रेल इंजन कारखाना में सोमवार को राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह आरंभ हुआ। 4 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह अंतर्गत सोमवार को रेल कारखाना जमालपुर के संयुक्त भवन स्थित पोर्टिको में इसके लिए एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य कारखाना प्रबंधक नरेश कुमार ने रेल कर्मियों को एकसाथ मिलकर सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकारी कार्यस्थल सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। रेल कर्मियों ने सत्य निष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा किया कि वे पुनः अपने आपको सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के बचाव के प्रति समर्पित करेंगे। नियम और विनियम तथा कार्य विधियों के पालन के लिए यथाशक्ति प्रयत्न करेंगे। और निश्चित रूप से इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरणादायक, अभिवृत्तियां तथा आदतों को विकसित करेंगे। रेल कर्मियों ने इस मान्यता के प्रति भी अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि दुर्घटनाएं एवं बीमारियां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को दुर्बल बनाती है। इतना ही नहीं, यह विकलांगता, मृत्यु और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तथा संपत्ति की क्षति के साथ ही सामाजिक कष्ट तथा पर्यावरण के अपकृष्ट का कारण भी बनती है। रेल कर्मियों ने स्वयं, अपने परिवार, संगठन, समाज और राष्ट्र के हित में इन दुर्घटनाओं और व्यावसायिक बीमारियों की रोकथाम तथा पर्यावरण के बचाव के लिए हर संभव प्रयत्न करने की भी शपथ ली। इस मौके पर उप मुख्य यांत्रिक अभियंता राजीव कुमार, ए.क्यू. खान, डिप्टी चीफ मैटेरियल मैनेजर प्रवीर कुमार मजूमदार, सहायक कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार दीक्षित, डीईएन ताराचंद, सहायक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार सहित कई अन्य रेल अधिकारी एवं दर्जनों रेलकर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version