StarBlueNews

ललुआ शब्द पर मचा राजनीतिक घमासान

मुंगेर। (एसबीएन पॉलिटिकल डेस्क बिहार)। एबीपी न्यूज के एंकर अनुराग मुस्कान द्वारा मुंगेर में टीवी शो के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ललुआ शब्द से संबोधित करने के बाद मुंगेर में राजनीतिक घमासान मच गया है राजद ने इसे पीएम मोदी के इशारे पर चैनल के एंकर द्वारा अराजकता फैलाने का प्रयास बताया है। मंगलवार को राजद प्रदेश महासचिव पंकज यादव एवं अन्य राजद नेताओं ने बयान जारी कर टीवी एंकर अनुराग मुस्कान के इस शब्द को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रची जा रही साजिश का हिस्सा बताया है। बताते चलें कि विगत दिनों मुंगेर के न्यू एरा पब्लिक स्कूल परिसर में एबीपी न्यूज के कौन बनेगा प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान एंकर अनुराग मुस्कान ने राजद प्रमुख को ललुआ शब्द कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए एंकर का जमकर विरोध किया था। चैनल के एंकर अनुराग मुसकान ने कहा, ‘ देखिए, वे साफ तौर पर कह रहे हैं कि पहले बिहार में केवल ललुआ की लालटेन थी और अब बिजली के बल्ब भी यहां जलाए जाते हैं। ‘

Exit mobile version