जमालपुर। प्रीपेड इलेक्ट्रिक मीटर के खिलाफ वार्ड पार्षद संघर्ष मंच की ओर से लंबे समय से चल रहे आंदोलन के दौरान साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के कनीय अभियंता के द्वारा विद्वेष से प्रेरित होकर वार्ड संख्या-28 के वार्ड पार्षद सुदेश मंडल पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें जेल भेजे जाने की घटना पर सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं के अलावा जमालपुर शहर के बुद्धिजीवियों ने कड़ी एतराज व्यक्त की है।
रविवार को छोटी केशोपुर स्थित प्रकाश पैलेस में वार्ड पार्षद सुदेश मंडल के स्वागत में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान शहर के प्रतिष्ठित लोगों व आम जनता की मौजूदगी में उन्हें माला पहनाकर, अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
जमालपुर के प्रकाश पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में वार्ड संख्या 28 के वार्ड पार्षद सुदेश मंडल के सम्मान के उपरांत विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा कई वार्ड पार्षदों ने सुदेश मंडल के समर्थन में आवाज बुलंद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नागरिक मंच के अध्यक्ष वासुदेव पूरी, मंच संचालन कर रहे नागरिक मंच के सचिव ज्योति कुमार मिश्रा सहित मुंगेर जिला मुख्यालय में बिजली विभाग के पदाधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता संजय केसरी ने भी जमालपुर में बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ आंदोलन चला रहे वार्ड पार्षद संघर्ष मंच का पुरजोर समर्थन किया।
जमालपुर नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद सनम कुमार उर्फ बबलू पासवान, जदयू के जिला उपाध्यक्ष मुनाजिर हसन, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मंडल सहित अन्य वक्ताओं ने भी बिजली विभाग की मनमानी का पुरजोर विरोध किया।