StarBlueNews

शिक्षक अभ्यर्थियों ने CM को प्रेषित ज्ञापन कांग्रेस MLA को सौंपा

भागलपुर/पटना।। 2019 में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस विधायक दल के नेता तथा भागलपुर विधायक अजीत शर्मा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रेषित एक मांग पत्र सौंपा।

बिहार के 6421 उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक नहीं

शिक्षक अभ्यर्थियों ने मांग पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार के 6421 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद पर जल्द से जल्द बहाली की मांग उठाई है। अपने मांग पत्र में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव प्रोजेक्ट बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।

इसके तहत उन्होंने बिहार के सभी 38 जिलों के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में कुल 6421 उत्क्रमित उच्च विद्यालय की आधारशिला रखी। परंतु अब तक इन उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की है जिससे इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए बिहार में समाधान यात्रा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन उत्क्रमित उच्च विद्यालयों पर ध्यान देने की जरूरत है। 

बिहार गजट के अनुरूप ही सातवें चरण में हो शिक्षक भर्ती

27 अगस्त 2019 के बिहार गजट में वर्णित वर्णित प्रत्येक माध्यामिक विद्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय के 2 शिक्षक का अनुपालन करते हुए सातवें चरण की शिक्षक भर्ती में सामाजिक विज्ञान विषय में कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थी के बराबर रिक्तियॉं देने की आवश्यकता है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 में कुल सामाजिक विज्ञान विषय में 26 हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण है। और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के सामाजिक विज्ञान विषय में छठे चरण में बचे हुए अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 4 हजार है, जो बेहतर शिक्षक है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सामाजिक विज्ञान में चार-चार शिक्षकों की हो नियुक्ति

एसटीइटी उत्तीर्ण योग्य शिक्षकों के माध्यम को माध्यमिक स्कूलों मे सामाजिक विज्ञान के रूप में नियुक्त कर बिहार के विद्यालयों में गुणवतापूर्ण शिक्षा का प्रसार किया जा सकता है। सामाजिक विज्ञान विषय में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक शास्त्र तथा अर्थशास्त्र विषयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय के कम से कम चार शिक्षकों की नियुक्ति किया जाना अति आवश्यक है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इन सभी बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सातवें चरण के शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों
को नियुक्त करने की अपील की है।

Exit mobile version