मुंगेर/पटना।। बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार को मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश उद्यान (कम्पनी गार्डन) परिसर में एक आपातकाल बैठक आयोजित की गई।
वीडियो देखने के लिए 👇 यहां क्लिक करें
बैठक का संयोजन संघ के मुंगेर जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार ने किया। बैठक का संचालन सदर मुंगेर प्रखंड अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजीव कुमार कर रहे थे।
बैठक में शामिल होने के लिए मुंगेर जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बिहार के कुल 38 जिलों में बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्रालय द्वारा बहाल किए गए लगभग 72000 से अधिक सांख्यिकी स्वयंसेवकों के समायोजन का आश्वासन देकर बेरोजगारी का दंश झेल रहे सांख्यिकी स्वयंसेवकों के भविष्य को पुनः सवारने की एक ठोस पहल की गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यदि जल्द से जल्द सांख्यिकी स्वयंसेवकों का समायोजन कर देते हैं तो इसका सकारात्मक परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन सरकार को देखने को मिलेगा। बिहार के विकास में राज्य सरकार के प्रयासों को मूर्त रूप देने की दिशा में सांख्यिकी स्वयंसेवकों की ओर से भी सार्थक योगदान दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजीव कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष आतिश कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रभाकर कुमार, उप कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, संतोष कुमार, रुपेश कुमार, देवेश कुमार, शशि शेखर कुमार, प्रभात कुमार, पवन कुमार चौधरी तथा रागिनी कुमारी ने सरकार से मांग रखते हुए कहा कि बिहार के लगभग सभी सांख्यिकी स्वयंसेवकों की उम्र नौकरी के लिए अब आखरी पड़ाव पर है।
सरकार द्वारा आयोजित किए गए प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में चयनित होने के बावजूद लगभग सभी सांख्यिकी स्वयंसेवक आज बदहाली और भुखमरी की जिंदगी जीने को मजबूर है। ऐसी स्थिति में वर्तमान महागठबंधन सरकार ही इन सांख्यिकी स्वयंसेवकों के अंधियारे जीवन में प्रकाश की एक किरण बनकर आई है।