StarBlueNews

सीवान में महिला कॉन्सटेबल स्नेहा की मौत पर सवाल

Post By Gaurav mishra_ 7667586963

मुंगेर से गौरव मिश्रा का जवाब

सिवान में महिला कॉन्स्टेबल स्नेहा की मौत पर सवाल ?

मृतका के परिजनों ने किया सनसनीखेज खुलासा, बोला # ये_ मेरी _ बेटी_ का_ शव_ है _ शव.

कॉन्स्टेबल बेटी की तबीयत खराब होने की खबर पर बेटी के पिता मुंगेर से सीवान दौडें आये.
पिता ने बेटी की खबर पूछी तो सीवान SP नवीनचंन्द्र झा ने कहा कि वो बार बार बेहोश हो रही है इसलिए पटना में भर्ती करवा दिए.
जब पिता ने बेटी से मिलने की बात कही तो 2 सिपाही लगा दिया गया जाओ पटना में मिलवा दों।
सिपाही ने पटना के बदले मृतका कॉसटेबल के पिता को उसके घर पहुंचा दिया।

ध्यान देने वाली बात यह है कि सिवान एसपी कहा था कि महिला जिंदा है
जबकी लाश बंद कमरे मे मिली थी और सड चुकी थी।

अब सवाल:-
1- एसपी ने झूठ क्यों बोला ?

2- बाप को बेटी से क्यों मिलने नही दिया गया ?

3- डॉक्टर को जबरदस्ती suicide का रिपोर्ट बनाने के लिए क्यो कहा गया ? और ऐसी क्या बात पुलिस छिपाना चाहती थी कि मनमाफिक रिपोर्ट नही बनाने पर डॉक्टर को पीटा गया ?

4- सीवान पुलिस केन्द्र मे कोई दुसरा व्यक्ती अंदर नही जा सकता है तो फिर किसने फांसी लगाई ?

5- घटना घटने के तुरंत बाद एसपी साहब छुट्टी पर घर कैसे चले गए ?

6- पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे को भी इस मामले की पूरी रिपोर्ट अभी तक क्यों नहीं ?

Exit mobile version